CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी:अमरोहा में हाईस्कूल 99% और इंटर में 99.4% रहा परिणाम, टॉप-10 में छात्राओं का दबदबा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अमरोहा l सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। अमरोहा जिले में इस वर्ष हाईस्कूल का परिणाम 99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परिणाम 99.4 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जिले की टॉप-10 सूची में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा।
जिले में गजरौला स्थित नागपाल इंटरनेशनल स्कूल और मंडी धनौरा स्थित ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। टॉप-10 सूची में इन दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है। विद्यालय प्रशासन ने टॉप-10 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि कई छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान जिले से बाहर रहे। इसके बावजूद जिले का समग्र परिणाम उत्साहजनक रहा।