बरेली में चढ़ा पारा, तापमान 45 डिग्री तक पहुचने के आसार,हीट वेव चलने का अलर्ट

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
बरेली। जेठ माह के पहले ही दिन की शुरुआत जबरदस्त गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ हुआ।
लगता है कि महीने की शुरुआत से आगे भी लोगों को तपती गर्मी झेलनी पड़ेगी।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में पारा तेजी से चढ़ने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून के बाद मानसून का आगमन होगा, इससे पहले तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
विगत दिवस भी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। दिन में तेज गर्म हवाएं भी चलीं। वहीं बीती रात में भी लोग गर्मी से बेहाल हुए। जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान हवा में नमी सुबह 57 प्रतिशत और शाम को 29 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से पारे में बढ़ोत्तरी शुरू होगी जो 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। बुधवार को तीन डिग्री की और बढ़ोतरी के साथ 43 डिग्री और गुरुवार और शुक्रवार को पारा 45 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है।
इन दोनों दिन हीट वेव चलने का अलर्ट है। इस दौरान रात का तापमान भी चार डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके बाद शनिवार और रविवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है, इससे पारे में कुछ गिरावट होगी।