अधिशासी अभियंता के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
मुरादाबाद। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद याकूब ने बताया कि अधिशासी अभियंता के लगातार खराब व्यवहार से विभागीय कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। अब अभियंता कलमबंद हड़ताल करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। विभाग के अवर अभियंताओं ने अधिशासी अभियंता के कथित दुव्यवहार के विरोध में कलम बंद हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ और अधिशासी अभियंता के बीच विवाद
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद याकूब ने बताया कि अधिशासी अभियंता के लगातार खराब व्यवहार से विभागीय कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। इससे पहले डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ और अधिशासी अभियंता के बीच विवाद को जिला प्रशासन ने सुलझा लिया था, परंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अनुसार, अधिशासी अभियंता के व्यवहार में कोई सुधार न होने के चलते अब अवर अभियंताओं ने भी विरोध की राह पकड़ ली है। एसोसिएशन ने अधिशासी अभियंता के तत्काल स्थानांतरण की मांग करते हुए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।
आंदोलन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
प्रथम चरण: 13 व 14 मई को कार्यालय में उपस्थित रहकर कलम बंद कर विरोध।
द्वितीय चरण: 15 से 17 मई तक प्रान्तीय खण्ड के
कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार एवं शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन।
तृतीय चरण: 18 से 20 मई तक जनपद मुरादाबाद के समस्त खंडों के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार एवं धरना-प्रदर्शन।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर विभागीय अधिकारी कोई ठोस निर्णय नहीं लेते हैं तो आगे की रणनीति बनाकर निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।