बरेली
सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा की छात्रा सान्वी को मिले 97.4 फीसद अंक

बरेली ,डीपीएस की छात्रा सान्वी झा ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में 97.4 अंक हासिल किए. सान्वी के माता पिता दोनों चिकित्सक हैं. पिता डा. विद्यानंद झा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट और माता डा. संगीता झा रेडियोलॉजिस्ट हैं. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपनी मेहनत को देने वाली सान्वी भी माता-पिता की तरह चिकित्सक बन समाजसेवा करना चाहती हैं.