एकता एकेडमी के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल,

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला में स्थित एकता एकेडमी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम मनाय गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समा बांध दिया।
बुधवार को ब्लाक क्षेत्र के गांव रामनगर खागूवाला स्थित एकता एकेडमी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी चैतन्य कुमार पाठक ने मां सरस्वती व भारत माता के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि देश और क्षेत्र की तरक्की शिक्षा बिना नही है। इसलिए लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाए। शिक्षा प्राप्त नोनिहाल अपने स्कूल और अभिभावकों सहित क्षेत्र का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में एडीओ कृषि नौबहार सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वसीम अहमद , श्रीबाला जी शक्ति पीठ ट्रस्ट रामपुर बलभंद्र के महंत विक्रम यादव आदि ने बच्चो को हौसला अफजाई करते हुए छात्रों को पुरस्कार देकर समारोह पूर्वकह सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक मान्या चौधरी, एकता चौधरी , पायल देवी, गुडडी यादव, यश चौधरी, प्रिया यादव, कार्तिक यादव रिंकी चौधरी , सतीश चौधरी सहित छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे।
बच्चों को पुरस्कृत करते खंड विकास अधिकारी