बागपत : टयोढी गांव में बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों की एकजुटता से रात में ही बहाल हुई सेवा

टयोढी (बागपत)
गांव टयोढी में बुधवार की शाम बिजली की अचानक आपूर्ति ठप हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गर्मी के इस मौसम में जब पंखा और कूलर भी जवाब दे चुके थे, तब गांववासियों ने एकजुट होकर बिजली विभाग को सूचित किया और तत्परता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों ने देर रात तक कड़ी मेहनत कर आपूर्ति बहाल कर दी।
बताया गया कि शाम होते-होते गांव की बिजली अचानक चली गई और काफी देर तक वापस नहीं आई। शुरुआत में लोग समझे कि सामान्य फॉल्ट होगा और थोड़ी देर में बिजली लौट आएगी, लेकिन जब घंटों इंतजार के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही, तो ग्रामीणों ने आपस में संपर्क किया और समस्या का कारण जानने की ठानी।
गांव के युवाओं गुड्डू, राजीव, अजय, मोहित एडवोकेट, हनी, मनोज, सोनू, गौरव, विनीत, वासु और अर्जुन सहित कई लोग एकत्र होकर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क में आए। उन्होंने पूरी स्थिति विस्तार से बताई और अनुरोध किया कि तत्काल फॉल्ट को ठीक कराया जाए, ताकि गांव को राहत मिल सके।
ग्रामीणों की जागरूकता और सामूहिक प्रयास का असर यह हुआ कि बिजली विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंची और खराबी का पता लगाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। करीब आधी रात के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।
गांववासियों ने विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की और साथ ही यह भी जताया कि यदि समय रहते सूचना और दबाव न बनाया जाता, तो शायद मरम्मत कार्य अगली सुबह तक टल सकता था।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर संगठित होकर सामने आते हैं, तो समाधान संभव है — चाहे वह बिजली जैसी मूलभूत सुविधा ही क्यों न हो।