जनसुनवाई में ही बुज़ुर्ग बलवीर को प्राप्त हुआ 02 क्विंटल खाद्यान्न

कक्षा 7 वीं की छात्रा कुमारी संध्या तिवारी को इलाज के लिए दी गई आर्थिक सहायता
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सिंगरौली। तिरासी वर्षीय बुज़ुर्ग बलवीर शाह पिता पुजई शाह ग्राम रम्पा रजमिलान को इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई कि प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई आयोजित होती है एवं कलेक्टर स्वयं आवेदनों को सुनते हैं। बुजुर्ग बलवीर शाह भी अपना आवेदन कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में लेकर कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के पास स्वयं पहुंचा एवं आवेदन देते हुए कहा कि मैं एक गरीब व्यक्ति हुए मेरे कोई भी संतान नहीं हैं। जिसके कारण भोजन की समस्या हो रही है। कलेक्टर शुक्ला ने बुज़ुर्ग को बैठाकर गंभीरता पूर्वक बुज़ुर्ग की समस्याओं को सुना तथा जनसुनवाई में ही तत्काल दो क्विंटल खाद्यान्न की सहायता प्रदान की। तथा बुज़ुर्ग को उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी खाद्यान्न की आवश्यता होने पर सहायता की जायेगी। इसी बीच चल रहे जनसुनवाई में कुमारी संध्या तिवारी पिता सुशील कुमार तिवारी उम्र 13 वर्ष जो सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह में कक्षा 7 वीं में अध्यनरत छात्रा हैं । कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा कि झूला झूलते समय मेरा हाथ टूट गया है तथा राड लगाकर प्लास्टर किया गया है। जिसका इलाज वंदना हॉस्पिटल में चल रहा है। मेरे पिताजी एक गरीब व्यक्ति हैं मेरी पांच बहनें एवं एक भाई है। मेरे घर की आर्थिक स्थिति खराब है कमाई का कोई नियमित जरिया नहीं है तथा मेरे इलाज में काफी खर्च हो गया है और चल रहें इलाज के लिए दवाओं के लिए राशि की आवश्यकता है। मुझे आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए ताकि पूर्ण इलाज हो सके। कलेक्टर शुक्ला ने पीड़ित छात्रा के आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए जनसुनवाई में ही इलाज के लिए रूपये दस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
