झारखंड

राज्य में अव्वल दर्जा के तदनुरूप आयाम स्थापना हेतु जिला प्रशासन का उत्कृष्ट पंक्ति पशोपेश, कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर चरितार्थ करने की कोशिश,  अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति होंगे लाभान्वित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), जिला पाकुड़ राज्य में अव्वल दर्जा के तदरुप आगे बढ़े, जिसके लिए जिला पाकुड़ प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं। लगातार कार्यशाला आयोजित कर सभी विभागो के सम्बन्धित कर्मियों में उत्कृष्ट आयाम को दर्शाया जा रहा है। जिससे उत्कृष्ट पंक्ति पशोपेश होता हुआ नजर आ रहा है। वही शनिवार शाम को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने मीडिया को जिले के विकास की गति से अवगत कराया। कहा पाकुड़ जिला जीवन की मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य, शिक्षा,  सड़क, बिजली, पानी और आमलोगों से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरे राज्य में पाकुड़ जिला पहले पायदान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि पाकुड़ के करीब 1.80 लाख लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। साथ ही वर्ष 202- 324 में 1000 अबुआ आवास पूरा करने के साथ पाकुड़ राज्य में अव्वल रहा है और एवं करीब 1200 अबुआ आवास कम्प्लीट की स्थिति में है। कैंप लगाकर आंगनबाड़ी केन्द्र में आधार कार्ड बनाया जा रहा है। न्यायालय को एक्टिव कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से  दिव्यांग को प्रमाण पत्र देने के अलावे तम्बाकू के दुष्प्रभाव से बचाने की ध्यानार्थ स्कूल- कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही आयुष शिविर में 500 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। पल्स पोलियों अभियान में शत- प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। 4 जनवरी को स्वास्थ्य हूलदिवस मेला आयोजित कर सार्वाइकल, मोतियाबिंद अन्य सभी बीमारी का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच नामचीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की जायेगी। जिला वासी इस में भागीदारी सुनिश्चित करे। कहा सुशासन दिवस सराहनीय रहा। साथ ही आदर्श पंचायत भवन निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। डीसी ने कहा कि शहर में आये दिन हो रही जाम से निपटने की कवायद तेज कर दी गई। चौक – चौराहों को दुरुस्त करने समेत सौंदर्यीकरण की अवयवों को बास्तविक स्वरूप दी जा रही है। किसानों को सरकार की योजनाओं से अच्छादित की जा रही है। साथ ही गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए समय अवधि से पहले तीन अलग-अलग जोन  ( रेड, येलो व ग्रीन जोन) के तहत बोरिंग, चापाकल, जल मिनार का कार्य जारी है। साथ ही 2000 चापाकल दुरुस्त करने की लक्ष्य के साथ करीब 385 चापाकल दुरुस्त कर चुके हैं। कहा मनरेगा में जिला पाकुड़ सफलता हासिल किया है और पुराने स्कीम पूरा करने के साथ  राज्य में अव्वल है। जिला के 10 वीं व 12वीं स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस बेहतर हो, इसके लिए प्रोजेक्ट परख के तहत मॉडल क्वेश्चन सेट तैयार कर प्रैक्टिस कराई जा रही है। जिसके लिए बीएड ट्रेंड टीचर भेजकर क्लास कराई जा रही है। तीन महीने के दरमियान सेविका/ सहायिका का चयन शीघ्र होगा। ओबीसी मैटर शीघ्र ही शॉट आउट होगी। चौकीदार बहाली की पंक्ति जल्द दर्शाया जायेगा। निलामी के निमित्त 200 केसेज 200 सॉर्ट आउट की गई, जिसमें करीब 27 लाख की राजस्व वसूली हुए। उपायुक्त ने कहा विधि व्यवस्था, धान अधिप्राप्ति, सोहराय पर्व, जल संचय व स्वच्छता के प्रति आवश्यक अवयवों को दर्शाया जा रहा है। साथ ही चुनाव प्रक्रिया सम्पन्नता से सम्बन्धित उत्कृष्ट पंक्ति को कलमबद्ध किया है। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि खुशी का आलम है कि बगैर किसी इंसिडेंट के दो इलेक्शन शान्तिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ। साथ ही कई त्यौहार भी उम्दा पंक्ति में ही हुए। हालांकि बीच में कुछ घटनाएं हुई थी, जिस पर पुलिस ने उम्दा पंक्ति को दर्शाते हुए संलिप्त लोगों को जेल भेजने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि करीब 1100 से अधिक वारंट निष्पादित की गई। साथ ही अवैध कार्यों में अंकुश लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी/ चोरी में कमी आई है। कोयला कम्पानी के मुताबिक कोयला खदान से कोयला साइडिंग तक (ट्रांसपोर्टिंग के दौरान) 3 प्रतिशत कोयला की चोरी हो जाती थी, जो घटकर सिर्फ और सिर्फ 0.4 प्रतिशत पर आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर थाना पाकुड़, महेशपुर व हिरणपुर में से दो थाना भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुकी है और हिरणपुर थाना भवन का निर्माण कार्य समाप्ति की दिशा में है। उन्होंने कहा कि महेशपुर एसडीपीओ का आवास सह-कार्यालय भवन का निर्माण हेतु प्रक्रियाधीन है। साथ ही मालपहाड़ी ओपी व रद्दीपुर ओपी का नया भवन अगले वर्ष  निर्माण हो जायेगा। एससी-एसटी थाना भवन की भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्रान्तर्गत गोपीनाथपुर गांव में पुलिस पिकेट निर्माण हेतु भूमि चिन्हित हो चुकी है, शीघ्र ही निर्माण किया जायेगा। कहा पाकुड़ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने समेत सौंदर्यीकरण की कवायद तेज कर दी गई है। सभी थाना/ ब्लॉक व पुलिस लाइन में स्ट्रेचर, व्हीलचेयर का प्रबंध किया गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जा सके। कहा जुर्माना के भय से नहीं बल्कि दुर्घटना से बचने/ सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करे। कहा पुलिस पब्लिक के बीच बेहतरीन आयाम स्थापित करने की दिशा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की जा रही है एवं प्राप्त शिकायत आवेदनों का फ्लोअप की जा रही है। कहा जनता के हितार्थ पुलिस 24 घंटे तत्परता के साथ खड़े हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर निःसंकोच साझा करे, पुलिस आपके साथ है। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिला वासियों को नये साल की बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button