बाराबंकी
परिवार परामर्श केंद्र की सफलताबाराबंकी में दो दंपतियों के बीच सुलह, पारिवारिक विवाद सुलझा।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बाराबंकी । महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने दो पारिवारिक विवादों का सफल समाधान किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई।
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी निरीक्षक रत्ना कुमारी ने इस मामले को संभाला। उन्होंने दोनों दंपतियों के बीच मध्यस्थता की। काउंसलिंग के माध्यम से दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर उनकी समस्याओं को सुना गया।
दोनों मामलों में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने में सफलता मिली। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। यह कार्रवाई वैवाहिक विवादों के त्वरित निस्तारण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।