बाराबंकी
6 साल बाद मिली अपहृत किशोरी बाराबंकी पुलिस ने बुलंदशहर से किया बरामद, दो आरोपी पहले ही जेल में।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बाराबंकी । थाना असंद्रा पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से 6 साल पहले अपहृत हुई किशोरी को बुलंदशहर से बरामद कर लिया है। यह मामला 1 जून 2019 का है।
थाना असंद्रा में पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी रामअचल और चेतराम, जो बाबूलाल के पुत्र हैं और सोहिलपुर, हथौथा थाना रामसनेहीघाट, बाराबंकी के रहने वाले हैं, को 7 सितंबर 2019 को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस लगातार पीड़िता की तलाश में जुटी थी। 14 मई 2025 को असंद्रा पुलिस ने पीड़िता को बुलंदशहर से सकुशल बरामद कर लिया। मामले में पहले से ही धारा 363, 366, 368 IPC और पॉक्सो एक्ट की धारा 9g/10 के तहत मुकदमा दर्ज था।