जमीनी विवाद में चाचा ने की थी पत्थर से कुच कर अपने 9 वर्षीय भतीजे की हत्या, गिरफ्तार

एनपीटी साहिबगंज ब्यूरो,
साहिबगंज (झा०खं०), गुरुवार को जिले के बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि बीते 11 मई को जिले के रांगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर एक पुल के नीचे से पत्थर से कूचा हुआ 9 वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया था। जिसे शव परीक्षा हेतु राजमहल अस्पताल भेजा गया था।वही मामले में रांगा थाना पुलिस ने कांड संख्या 55/2025 दर्ज कर जांच प्रारम्भ की थी। वही पुलिसिया छानबीन में यह पता चला कि ग्राम अर्जुनपुर निवासी मृतक के चाचा लिलाह सोरेन पिता स्वर्गीय रसका सोरेन ने अपने गोतिया से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर अपने भतीजे की निर्मम हत्या की थी।वही पुलिस ने कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अभियुक्त लिलाह सोरेन ने अपराध को स्वीकारते हुये कांड में प्रयुक्त खून से सना पत्थर जो कि हत्या के बाद छुपा दिया गया था को बरामद करवाया।वही बरहरवा पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज रही है।