सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात कर बधाई दी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने गुरूवार को शामली पहुंचकर सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात कर बधाई दी। उन्होने परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर बेटी सावी जैन ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
गुरूवार को चरथावल विधायक पंकज मलिक शहर के हनुमान रोड निवासी सीबीएसई बोर्ड की टॉपर छात्रा सावी जैन से मुलाकात की। उन्होने सावी जैन व उसके परिजनों को पूरे देश में सबसे बेहतर अंक लाने पर शुभकामनाऐं दी। कहा कि सावी जैन ने अपने परिजनों, स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। सावी जैन द्वारा ऐसा स्वर्णिम शैक्षित परिणाम प्राप्त करने पर उन्होने छात्रा को मिठाई खिलाई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होने बेटी सावी जैन को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढने के लिए हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कहा कि वह हमेशा आगे बढने वाले छात्र-छात्राओं के साथ खडे है। इस अवसर पर कुलदीप पंवार, अजीत निर्वाल, अभिनव निर्वाल, अंकित जैन, ललित जैन, नवीन जैन आदि मौजूद रहे।