निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा नगर पालिका कांधला व नगर पंचायत एलम द्वारा जल उपचार के लिए नगर के नालों पर कराए
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा नगर पालिका कांधला व नगर पंचायत एलम द्वारा जल उपचार के लिए नगर के नालों पर कराए जा रहे कार्यों व ठोस अपशिष्ट का निस्तारण संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि नगर पालिका कांधला द्वारा नगर में प्रवाहित 4 नालों पर बायोरेमिडिएशन कार्य कराया जा रहा है, लेकिन पूर्ण रूप से व्यवस्थित नहीं है। वहीं देखा गया नगर में नालों के आसपास ठोस अपशिष्ट का निस्तारण पूर्ण रूप से नहीं किया जा रहा है। टीम ने अधिशासी अधिकारी कांधला को नालों पर चल रहे बायोरमिडिएशन का को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने, ठोस अपशिष्ट का निस्तारण कराना सुनिश्चित करने को कहा। नगर पंचायत एलम में मुख्य नाले पर कोई टैपिंग कार्य नहीं किया गया है, एवं न ही बायोरेमीडिएशन कार्य कराया जा रहा है। जिसमें प्रदूषण विभाग द्वारा नगर निकायों के सभी नालों के जल नमूने लिए गए। जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट जिला गंगा समिति/पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण विभाग से सहायक पर्यावरण अभियंता कुंवर संतोष कुमार, देवकर देव गहलोत, जल निगम ग्रामीण नमामि गंगे से सौरभ त्यागी, वन विभाग से सोनू कुमार मौजूद रहे।