केंद्रीय विद्यालय सीडब्लूएस जयंत के छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का मान

10वीं 12वीं सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन
सिंगरौली। केंद्रीय विद्यालय सी.डब्लू.एस. जयंत ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक उत्कृष्ट का परचम लहराते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है विद्यालय के छात्राओं ने न अपने केवल उत्कृष्ट अंकों से सफलता प्राप्त की है बल्कि परिणामों ने विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली एवं समर्पित शिक्षकों की मेहनत को भी प्रदर्शित किया है।
वर्ष 2024 25 के लिए कक्षा 12वीं में कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया जिसमें से 47 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए विद्यालय का कल परीक्षा परिणाम 97.92% है उत्तीर्ण छात्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नाम अनंता 91 .60% जोशी (वाणिज्य), उत्कर्ष सोनी 90.60% ( विज्ञान), ओम अग्रहरि 86.60% (विज्ञान)। कक्षा दसवीं में कुल 68 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी 68 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए जिस विद्यालय ने 7% सफलता अर्जित की है कक्षा दसवीं में के टॉपर छात्र आर्या कुमारी 95.20%, आयुष सिंह 92% संनी कुमार सोनी 91.40% है।
इन परिणामों से स्पष्ट है कि छात्र न केवल बोर्ड परीक्षा में सफलता अर्जित कर रहे हैं बल्कि उत्कृष्टता की दिशा में लगातार अग्रसर है यह उपलब्धि विद्यालय की समर्पित शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है विद्यालय के प्राचार्य मुकेश सिंह भदोरिया ने समस्त सफल विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों एवं अध्यापक गणों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सदैव यही रहेगा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बनाए रखें और विद्यार्थियों को एक उज्जवल भविष्य की ओर मार्गदर्शन प्रदान करें।