बागपत

उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुईं मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज की छात्राएं, कॉलेज प्रशासन ने किया सम्मानित

ग्वालीखेड़ा (बागपत)।
मां अम्बा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेड़ा की छात्राओं तनु चौधरी और शिवानी धामा का उत्तर प्रदेश पुलिस में फाइनल चयन होने पर कॉलेज परिवार ने भव्य रूप से उनका सम्मान किया।

बीए की छात्रा तनु चौधरी और बीएससी की छात्रा शिवानी धामा की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री, निदेशक रवि पंवार, और प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता पुट्ठी ने उन्हें पटका पहनाकर और सम्मान चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री ने कहा, “हमें अपनी बेटियों पर गर्व है। इन्होंने पूरे कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।”
प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा, “राष्ट्र सेवा में समर्पित ये बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगी। हमारी अन्य छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

तनु चौधरी और शिवानी धामा ने इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों के प्रति आभार जताया और कहा कि उनकी सफलता में कॉलेज का मार्गदर्शन अहम रहा।

समारोह में प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री, निदेशक रवि पंवार, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता पुट्ठी, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमरअश्वनी मोघानीतू राणादेशपाल दांगीडॉ. गीताकिरणपालहीरालालयोगेश कुमारयशपाल सिंह सहित कॉलेज परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button