अमरोहा में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा:सांसद-विधायक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए, बोले- नया भारत किसी से डरता नहीं

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला में शुक्रवार सुबह भारतीय सेना के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा शिव इंटर कॉलेज से शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहों और कई मोहल्लों से होकर गुजरी। भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर और विधायक राजीव तरारा ने यात्रा का नेतृत्व किया।
यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर लिए। डीजे पर देशभक्ति के गीत बजे और लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। नगरवासियों, समाजसेवियों और भाजपा नेताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा
सभी से मिलकर काम करने की अपील
सांसद तंवर ने कहा कि यह यात्रा सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण को नमन करने का प्रयास है। उन्होंने लोगों से देशहित और स्वच्छता के लिए मिलकर काम करने की अपील की। विधायक तरारा ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने सेना को खुली छूट दी। तरारा ने कहा कि यह नया भारत है, जो किसी से नहीं डरता।