अमरोहा में सड़क हादसे में दो की मौत:गंगा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, बारात जाते समय हादसा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को हुई, जब तीन लोग बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव रुखालू के पास उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में सत्यपाल (24) और पप्पू (35) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति हरि सिंह को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
मृतक थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव उधनपुर के रहने वाले थे। वे गांव श्यामपुरी में रूप किशोर की बारात में शामिल होने जा रहे थे। दोनों मृतक हलवाई का काम करते थे। सत्यपाल के तीन बच्चे और पत्नी सत्तो हैं। पप्पू के भी तीन बच्चे और पत्नी सरस्वती हैं।
क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।