अमरोहा
बिजली की हाईटेंशन लाइन से परेशान कॉलोनी वासी:हसनपुर में विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन, 11 हजार वोल्ट की लाइन हटाने की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
हसनपुर के रहरा मार्ग स्थित गोकुलधाम कॉलोनी के निवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन को हटाने की मांग की गई है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह हाईटेंशन लाइन काफी नीचे है। इससे किसी भी समय हादसा हो सकता है।
अधिकारियों से गुहार लगाई
गुरुवार को कॉलोनी वासियों ने एकजुट होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रदर्शन में प्रदीप, अशोक, कुलदीप, बाबूराम, अजय पाल, प्रदीप त्यागी, पूजा चौधरी, अमित त्यागी, आमोद त्यागी, हरीश कुमार, मुकुल, बबलू और भजनलाल सहित कई लोग शामिल रहे।