सैनिक की कोई जाति नहीं होती, वह जांबाज होते हैं

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सपा पर साधा निशाना
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जाति-जाति करते-करते सेना में जाति की बात पर आए गए हैं। सैनिक की कोई जाति नहीं होती। वह सेना के जांबाज जवान होते हैं। वे देश की रक्षा के लिए अपनी जान पर दांव पर लगा देते हैं। सेना का सम्मान जितना किया जाए, उतना कम है। सेना ने जांबाजी के साथ शौर्य और सामर्थ्य का परिचय देकर भारत का परचम लहराया है। ऐसे में राजनीति करना ठीक नहीं है।
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा शुक्रवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई में लगे 50 कर्मचारियों को टूल किट का वितरण किया। उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और नगर निगम के सहयोग से जीआईसी ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए।
पाकिस्तान को दिखा दिया सिंदूर की कीमत क्या होती है’
बीएल वर्मा ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन से भारतीय सेना ने यह दिखा दिया कि हमारी बहन-बेटियां के सिंदूर की कीमत क्या होती है। यह पाकिस्तान के लोगों ने अच्छे से समझ लिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। सटीक निशाना लगाकर उन्हें ध्वस्त किया, जिसमें 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए।