बरेली पुलिस की तत्परता से सकुशल मिले चार अपह्रत किशोर

दिल्ली के रैन बसेरा से हुई बरामदगी
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र से लापता हुए चार किशोरों को बरेली पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। दिनांक 11 मई 2025 को ग्राम मथुरापुर निवासी गुड्डी द्वारा थाने में अपने पुत्र रोहित (13 वर्ष) व उसके दो दोस्तों विजय (12 वर्ष) व आयुष (13 वर्ष) के अचानक गायब होने की सूचना दी गई थी।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सीबीगंज में मु0अ0सं0 214/25 धारा 137(2)/352/351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज सुरेश चन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चारों किशोर दिल्ली स्थित लाल किला घूमने स्वयं ही चले गए थे। थाना सीबीगंज पुलिस टीम ने उन्हें शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, रैन बसेरा दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद किशोरों में रितिक (15 वर्ष), रोहित (13 वर्ष), विजय (12 वर्ष) व आयुष (13 वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए सभी किशोरों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस टीम में निरीक्षक अपराध सुभाष कुमार व हे0का0 रूपेन्द्र चौधरी भी शामिल रहे।