मुरादनगर

सफाई कर्मचारी से मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी,कर्मचारियों ने थाने पर किया प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मुरादनगर की राधेश्याम विहार फेस-5 में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित सफाईकर्मी विक्की पर उस समय हमला किया गया जब वह कार्य के दौरान अस्वस्थ महसूस करने पर कुछ देर के लिए बैठकर दवा ले रहा था।

विक्की ने बताया कि उसी दौरान कॉलोनी का एक निवासी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। किसी तरह अपनी जान बचाते हुए विक्की, नगर पालिका के सुपरवाइजर नवीन कुमार के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

घटना से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर मुरादनगर थाने का रुख किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पुलिस को तहरीर सौंपी और चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे।

प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button