सफलता : चोरी की तीन बाइकों तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर औने-पौने दामों पर चोरी की गयी मोटर साइकिल बेचने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा। यह जानकारी देते हुये उप निरीक्षक प्रशान्त राणा ने बताया कि वह अपने हमराही हे.कां. संजीव कुमार के साथ गश्त करते हुये तुवन चौराहा पहुंचे, जहां मौजूद उ.नि. आलोक सिंह व हे. कां. राघवेन्द्र पाल मिले, जिनसे वह बात कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी की बस स्टैण्ड के पीछे बबूल के जंगल के पास तीन लोग चोरी की बाइकों को औने-पौने दामों पर बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर अतिरिक्त पुलिस बल में अंकित कुमार व राहुल सक्सेना को बुला लिया। इसके बाद मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे और रेकी की। तदोपरान्त पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश भागनें में कामयाब रहा।
पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम मोहल्ला घुसयाना निवासी राजवीर पुत्र धर्मेंद्र बुन्देला व विकास पुत्र गोपाल दास सक्सेना बताया। जबकि भागे हुये व्यक्ति का नाम म.प्र. के जिला सागर अंतर्गत थाना बीना के अम्बेडकर चौराहा के पीछे निवासी जावेद पुत्र मजीद खान बतया गया। बदमाशों ने बताया कि वह मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिनमें एक बाइक वर्णी कॉलेज से चोरी की थी, वहीं मध्य प्रदेश से चोरी कर लायी गयी बाइक बेचने की फिराक में थे। आगे बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम झरकौन निवासी ऋतिक उर्फ छोटेलाल पुत्र रामस्वरूप रैकवार को नहर के पास रावतयाना को एक बाइक बेची थी। वहीं भागे हुये जावेद को भी हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन मोटर साइकिलें भी बरामद की गयीं। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 (2) व 317 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।