म.प्र. की भाजपा सरकार के मंत्री को तत्काल बर्खाश्त करने की मांग

कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेस में आक्रोश, महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बाइस अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने वहां घूमने पहुंचे दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की गोलियों से भून कर नृशंस हत्या कर दी थी। इस बर्बर नृशंस नरसंहार के बाद भारत सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुये सिन्धु जल सन्धी को तत्काल रूप से निलम्बित किया था और दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलायी थी। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी समेत तमाम संगठनों ने बिना शर्त पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने को लेकर केन्द्र सरकार के साथ खड़े होने की घोषणा की थी। 6 व 7 मई की रात एक से दो बजे के मध्य भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम में हुयी बर्बद नरसंहार का बदला लेने के लिए एयर स्ट्राईक की थी। इस कार्यवाही को ऑपरेशन सिन्दूर नाम दिया गया। ऑपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व भारतीय सेना की जांबाज कर्नल सोफिया
कुरैशी व स्कॉव्डन लीडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त रूप से की थी। पाकिस्तान के तमाम इलाकों में भारी बमबारी करते हुये भारत की बेटियों ने कई आतंकी अड्डे नष्ट कर दिये, जिससे पाकिस्तान में भूचाल की स्थिति बनी। इसके बाद करीब दो रात और तीन दिन तक गोलाबारी की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन के दांत खट्टे करने में बड़ी कामयाबी हांसिल करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ हाल ही में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस में भारी आक्रोश देखा गया। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के अमर्यादित बयान पर कांग्रेसियों ने आक्रोशित होकर जिलाध्यक्ष डा. दयाराम रजक के नेतृत्व में भारत सरकार की महामहिम राष्ट्रपति को
संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में बताया कि भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गयी टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुयीं हैं। भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने बेटी का अपमान कर देश, नारी और सेना का अपमान किया है। उन्होंने ऐसे मंत्री के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कराकर उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्री मंडल से बर्खाश्त किये जाने की मांग उठायी। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष डा. दयाराम रजक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह बंटी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में अजय प्रताप सिंह तोमर, पंकज हुण्डैत, पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, असलम पठान, खलक सिंह राजपूत, संतोष कुमार राय, मोहन सिंह चंदेल, रामेश्वर सिंह यादव के अलावा अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।