लातेहार

क्रेशर से 400 लीटर डीजल और पार्ट्स की चोरी का हुआ खुलासा, चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,

लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के बानालात ग्राम स्थित एक क्रेशर से डीजल और पार्ट्स की चोरी मामले का खुलासा बारियातू पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी में प्रयुक्त दो पिकअप वाहन, भारी मात्रा में डीजल, जेनरेटर इंजन और अन्य सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 मई को क्रेशर संचालक की ओर से आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। आवेदन के अनुसार अज्ञात चोरों ने क्रेशर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर करीब 400 लीटर डीजल, मशीन के कई कीमती पार्ट्स और नकद की चोरी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड संख्या 27/25, धारा 334(2)/305(a) डीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। छानबीन के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान1. राहुल राम, पिता महादेव राम, उम्र 21 वर्ष, ग्राम कोइद, थाना टंडवा, जिला चतरा।2. राजकुमार भुईयां, पिता स्व. नकूल भुईयां, उम्र 20 वर्ष, ग्राम कोइद, थाना टंडवा, जिला चतरा।3. आशिष कुमार साहु, पिता विशेसर साव, उम्र 29 वर्ष, ग्राम बरकुट्टे, थाना टंडवा, जिला चतरा। 4. कुन्दन कुमार सिंह, पिता कपिल कुमार सिंह, उम्र 18 वर्ष, ग्राम मनातू, थाना बारियातू, जिला लातेहार।पूछताछ में सभी चारों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने महिंद्रा कंपनी के दो पिकअप वाहन (एक पंजीकृत संख्या JH02BP 2190 और एक बिना नंबर प्लेट), टाटा कंपनी का जेनरेटर इंजन, क्रेशर मशीन के कई पार्ट्स, पांच पीस दांता और 40-40 लीटर डीजल से भरे दो गैलन बरामद किए हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना राहुल राम एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में मगध कोलवरी में लेवी मांगने, टंडवा थाना क्षेत्र में लूटपाट तथा बालूमाथ थाना कांड संख्या 195/21, टंडवा थाना कांड संख्या 12/23 और 213/23 में भी आरोपी रह चुका है। इन सभी मामलों में वह जेल जा चुका है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि बारियातू थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button