पाकुड़

डीएवी विद्यालय में 5 दिवसीय बैगलैस डे कैंप का हुआ समापन , मशहूर समाजसेवी लुतफल हक ने की शिरकत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 वीं तक के बच्चों के लिए एक 5 दिवसीय बैग लैस डे कैंप का आयोजन 13 मई से 17 मई 2025 तक के लिए किया गया। मंगलवार से शनिवार तक चलने वाले इस कैंप में बच्चे किताबी ज्ञान के अलावे विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक और व्यवहारिक ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का समापन समारोह बतौर मुख्यातिथि पाकुड़ के प्रसिद्ध समाजसेवी सह- उद्योगपति लुत्फ़ूल हक के मौजूदगी में हुआ। समाजसेवी लुतफल हक के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट को ध्यान पूर्वक देखा एवं उनके क्रिया कलापों की जमकर सराहना की। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अपने अपने प्रोजेक्ट पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। ऐसे आयोजन से बच्चों की छुपी प्रतिभा निखरती है। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को बताया कि आवश्यक पड़ने पर वे बच्चों की हर सम्भव मदद करने को तैयार हैं । विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस कैंप में आर्ट और क्राफ्ट में बच्चों के बीच ड्राइंग, पेंटिंग, मॉडलिंग, डाल मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण करना आदि सिखाया गया। इससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभवों में शामिल होने, रचनात्मकता को प्रज्वलित करने, पर्यावरण चेतना विकसित करने और उनकी समग्र सीखने की यात्रा को बढ़ाने के लिए एक अनूठा मंच प्राप्त होता है। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोक गीत, नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियों को सिखाया गया। वहीं, बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिए पोलिफार्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, औषधियों पौधों की जानकारी और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल, डाकघर, रेलवे यार्ड, अनाज मंडी आदि जगहों का भ्रमण कराया गया। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल की गतिविधियां भी कराई गई। इस कैंप के समापन समारोह में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button