अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम और POK को वापस लेने का मौका गंवाने को लेकर AAP मेरठ का प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेने का अवसर गंवाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ AAP के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जारी है विरोध प्रदर्शन। आप के प्रदेश प्रवक्ता और मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह 9:00 बजे कंकर खेड़ा, NH-58, मेरठ-शामली रोड पर बने फ्लाईओवर पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक विशाल बैनर लेकर प्रदर्शन किया, जिस पर लिखा था “POK का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा” जिसे फ्लाईओवर से नीचे लटकाया गया ताकि आने-जाने वाले लोग देख सकें। इसके बाद NH-58 पर शांति हॉस्पिटल के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की पाकिस्तान मुर्दाबाद, POK को वापस लो, करनाल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारतीय सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद।
आज हर जगह गांव गली नुक्कड़ बस्ती में यही चर्चा है जब भारतीय सेना आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही थी, तब अमेरिका के दबाव में युद्ध विराम का फैसला भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाता है। हमारी मांग है प्रधानमंत्री युद्ध विराम के पीछे की परिस्थितियों और दबावों को देश के सामने स्पष्ट करें। हमारा आज का प्रदर्शन केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ जनाक्रोश को उजागर करना है। तमाम देशवासी भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेंगे।
आज के विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉक्टर फुरकान त्यागी, माइनॉरिटी विंग प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव तरीकत पवार, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, जिला सचिव गजेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, सरधना विधानसभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, रियाजुद्दीन अल्वी, शहजाद मंसूरी, शहजाद पठान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।