15वें वित्त आयोग से सम्बन्धित कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत, सभी सभी प्रखण्ड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि, कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ 15 वें वित आयोग से सम्बन्धित एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू के द्वारा 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रखंडों/ पंचायतों में चल रहे योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन पूर्ण करने एवं 15 वें वित्त आयोग योजनाओं की राशि व्यय करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार कर आई ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रविष्टि करने एवं योजना स्तर पर योजना से सम्बन्धित सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। कनीय अभियंताओं को योजनाओं का नियमित निरीक्षण करने एवं योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं इत्यादि दिशा- निर्देश दिया गया।