अंडरपास में जलजमाव से राहगीर परेशान, बड़ी घटना को दे सकती है दस्तक

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), ज़िले के बरहरवा प्रखण्ड के बरहरवा मालदा रेल मंडल अन्तर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक को बंद किए जाने के बाद लोगों के लिए एकमात्र रास्ता बचा है रेलवे अंडरपास। लेकिन यह अंडर पास अब राहत नहीं बल्कि आफत का रास्ता बन गया है। हल्की सी बारिश में भी यह जिंदगी को दस्तक दे देती है। शनिवार की बारिश ने भी फिर वही मंजर दोहराया, अंडरपास में पानी भर गया, 3 फीट से अधिक ऊंचे जल जमाव से लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बाधित कर दिया। यह गंदा और गहरा पानी अंडर पास को एक जल कुंड में तब्दील कर चुका है। बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं सबके लिए यह रास्ता अब जोखिम से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही थी। लेकिन हर बारिश के बाद हालत वही रहते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, और सरकारी कार्य में जाने वाले, दवा लेने जाने वाले सबको इस रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। मालदा रेल मंडल द्वारा कई बार दावे किए गए हैं, जल जमाव से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं, मगर अब तक नहीं हुई है। अंडरपास की पानी की निकासी के लिए पुल ऊंचा करने की मांग अब तक अधूरी है। बरहरवा के लोग पूछ रहे हैं कि कब मिलेगी उन्हें एक सुरक्षित रास्ता। क्या रेलवे प्रशासन जागेगी और जागेगी तो कब, जब कोई बड़ी दुर्घटना होगी तब।