यूनुस प्रधान इंडस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बने

बागपत। इंडस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक एसोसिएशन के जिला कार्यालय जिन्दल निवास नेहरू रोड बडौत पर जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिन्दल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अंकुर जैन प्रधान जी ने किया। बैठक में मिस्त्री यूनियन के अध्यक्ष यूनुस प्रधान को अंकुर जैन की संस्तुति और राष्ट्रीय महामंत्री प्रिंस कंसल के अनुमोदन पर इंडस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ जिन्दल ने कहा कि हमारे लिए पार्टी बाद में हैं, सबसे पहले व्यापारी हित है। यदि किसी व्यापारी भाई चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो, पीड़ित होगा तो उसकी मदद के लिए हमारी टीम वहा जाकर उसकी मदद करेंगी। अंकुर जैन ने कहा कि बुधवार की साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद होना चाहिए। नवनियुत जिला उपाध्यक्ष यूनुस प्रधान ने कहा कि मैं कंधे से कन्धा मिलाकर व्यापारी हित में कार्य करूँगा। बैठक में अयूब खान, दानिश कुरैशी, अनस कुरैशी रोबिन गोयल, अतुल जैन आदि उपस्थित थे।