बागपत
पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की शांति समिति की बैठक
बागपत। बाजार पुलिस चौकी बडौत में पुलिस अधिकारियो ने व्यापारियों के साथ शांति समिति की बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल और बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संजीव तोमर ने शांति समिति की बैठक की और बडौत के व्यापारियों से शहर में शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल, बड़ौत व्यापार संगठन एवं इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन बड़ौत के अध्यक्ष अंकुर जैन, अतुल जैन डिंपल, राजीव जैन, रेहड़ी एसोसिएशन के मास्टर अय्यूब खान, महामंत्री दानिश कुरैशी, अमित जैन विक्की, युनुस प्रधान, यासीन अल्वी, अतुल जैन आदि प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।