अमरोहा में हाईवे पर रोडवेज बस कैंटर से टकराई:10 यात्री घायल, 5 हायर सेंटर रेफर; क्रेन से बस हटवाकर जाम खुलवाया

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो
अमरोहा,गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हुआ। नेपाल बॉर्डर के रुपेड़ा क्षेत्र से दिल्ली जा रही रोडवेज बस कैंटर से टकरा गई। गांव शहवाजपुर डोर के पास कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बस अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी।
हादसे में बस में सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में बहजोई के नारद मुन्नी और अरुणपाल, रामपुर के वी.वाई खान और अशोक शामिल हैं। बरेली के नरेंद्र पाल और ऋषभ और पीलीभीत के इरफान अहमद भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने सुचारु कराया यातायात
हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। क्षतिग्रस्त बस सड़क पर खड़ी होने से जाम लग गया। औद्योगिक चौकी की पुलिस ने क्रेन से बस को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त रोडवेज बस पुलिस के कब्जे में है और फरार कैंटर चालक की तलाश जारी है।
