समयावधि पत्रों की कलेक्टर ने की समीक्षा

एमपीईबी के कार्य दुरुस्त करने की हिदायत, विभाग ने जारी किए कॉल सेंटर के नम्बर
सीएम हेल्पलाईन की नजर अंदाजी पर पीएचई सहायक यंत्री, शिक्षा अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
बालाघाट(म0प्र0) ,कलेक्टर मृणाल मीना ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में गत दिनों आंधी तूफान के बाद हुई बिजली की समस्याओ के निराकरण के सम्बंध में विभाग से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में मानसून के दौरान तेज हवा आंधी और तूफान आम बात है। लेकिन विभाग समय पर बिजली की समस्याओं का निराकरण नही कर पाएं यह ठीक नहीं। बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग अपने टोल फ्री नम्बर और कॉल सेंटर के नम्बर जारी कर बिजली से सम्बंधित समस्याओ का तत्प्रता से निराकरण करें। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके ने बताया कि बिजली की समस्याओं से सम्बंधित जानकारी 1912 और 9425806742 पर कर सकते है। साथ ही कलेक्टर मृणाल मीना ने शिक्षा विभाग के कार्यो से असंतोष जताते हुए कहा कि महिला बाल विकास विभाग, जनजाति कार्य और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी बदलने के बाद इन विभागों के विभागीय कार्यो में प्रगति हुई है। शिक्षा विभाग बड़ा विभाग है सूझबूझ के साथ विभागीय दायित्व समझे और समय पर पूरा करें। कलेक्टर मृणाल मीना ने सीएम हेल्पलाईन लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में लांजी के सहायक यंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाईन में 44 वी रैंक होने पर वेतन कांटने के निर्देश दिए है। इसी तरह जल संसाधन विभाग में सर्वे डिवीजन के कार्यपालन यंत्री का वेतन कांटने और अधीक्षण यंत्री का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है।
लाइन पर पेड़ गिरने और बिजली की चमकने पर एक्टिव हो जाता है ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन सिस्टम
बिजली की समस्या के बारे में एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री उइके ने कहा कि जब भी पोल या बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाता है या तार से तार टकराने पर या बिजली अधिक चमकती है तो ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन सिस्टम एक्टिव हो जाता है। ऐसी स्थिति में पूरी लाइन पर प्रभाव पड़ता है। इस कारण लाइट अचानक बन्द हो जाती है। कई बार बड़े स्तपर पर पेड़ गिरने जैसी स्थिति उत्प न्नस हुई, इस कारण समसया आती है।
ट्यूबवेल खनन के सत्यापन के लिए होगी टीम गठित
कलेक्टर मृणाल मीना ने टीएल बैठक में पीएचई विभाग से ट्यूबवेल खनन के लिए दी गई अनुमति की सूची मांगी है। जल संकट ग्रस्त घोषित होने के बाद कई ट्यूबवेल खनन की अनुमति दी जाने पर कलेक्टर मृणाल मीना ने अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को टीम गठित कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए है। इस मामलें में विभाग के सहायक यंत्री श्री सत्यम ने बताया कि पेयजल खनन के लिए पटवारियों की रिपोर्ट और समिति की सहमति के बाद अनुमतियां प्रदान की गई है।
बैठक में इन विषयों पर हुई समीक्षा
कलेक्टर मृणाल मीना ने टीएल बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान में सूखे हेंडपम्प के पास रिचार्ज पीठ बनाने के सम्बंध में भी निर्देश दिए है।वारासिवनी के रेलवे आरओबी की प्रगति, पीएम स्वनिधि के प्रकरणो के निराकरण के लिए बैंक से समन्वय कर ऋण स्वीकृति कराने,मेधावी योजना में आवेदनों के निराकरण सहित सीएम व सीएस मॉनिट के बिंदु, समाधान ऑनलाइन के विषयों पर भी विभागों से जानकारी ली गई।