धनबाद
तेज रफ्तार पिकअप वैन ड्राइवर ने खड़े हाइवा पर मारा जोरदार धक्का, हुई मौत, खलासी घायल

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र एनएच 19 में तेज रफ्तार का कहर देखा गया। एनएच 19 हाजरा मोड़ के समीप खड़े हाइवा में टमाटर लदा पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की पीकप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की दब कर दर्दनाक मौत हो गयी। खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल खलासी को इलाज के लिये SNMMCH भेज दिया। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद वैन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हजारीबाग से टमाटर लोड कर पिकअप वैन पश्चिम बंगाल जा रहा था। पिकअप ड्राइवर तेज रफ्तार वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके कारण पीछे से खड़े हाइवा में टक्कर मार दिया।