मध्यप्रदेश बैतूल जल संरक्षण के लिए रोंढा गांव में जुटे जनअभियान परिषद के परामर्शदाता और ग्रामीण

नेशनल प्रेस टाइम्स बैतूल
बैतूल। मध्य प्रदेश जल गंगा संवर्धन महा अभियान के अंतर्गत बैतूल ब्लॉक के ग्राम रोंढा में जल संरचनाओं के संरक्षण, स्वच्छता और उनके महत्व को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन गांव के तालाब के पास स्थित पानी की टंकी के समीप सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद बैतूल के परामर्शदाता सुनील पवार, भूपेंद्र पवार, आशीष कोकने, ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रदीप डिगरसे, योगेश चंद्र देशमुख तथा अशोक बारंगे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत जल संगोष्ठी से हुई, जिसमें परामर्शदाता भूपेंद्र पवार ने ग्रामीणों को निर्जीव पड़े जल स्रोतों के पुनर्भरण, स्वच्छता और उन्हें पुनः उपयोग के लायक बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जमीनी जल स्तर को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में गांव को जल संकट का सामना न करना पड़े। उनके विचारों को ग्रामीणों ने बड़े ध्यान और उत्साह से सुना और उन पर अमल करने का वचन भी लिया।
ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अशोक बारंगे और उपसरपंच प्रदीप डिगरसे ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामवासियों से सप्ताह में एक दिन ग्राम के हित में सेवा देने का आग्रह किया। उन्होंने स्वयं इस पहल की शुरुआत करने की बात कही ताकि रोंढा गांव जल संकट से सदैव मुक्त रहे।
जनअभियान परिषद के परामर्शदाता आशीष कोकने ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के दीर्घकालीन फायदों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब जिले के कई गांव और कस्बे पानी की किल्लत से जूझ रहे होंगे, तब रोंढा गांव के लोग अपने छोटे-छोटे प्रयासों से जल संकट से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के ये छोटे प्रयास आने वाले समय के लिए एक मजबूत आधार बनेंगे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद बैतूल के समस्त परामर्शदाताओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयासों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अभियान में जनअभियान परिषद बैतूल के परामर्शदाता सुनील पवार, भूपेंद्र पवार, आशीष कोकने के साथ ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रदीप डिगरसे, हुकुमचंद कालभोर, योगेश चंद्र देशमुख, गणेश कोड़ले, तरुण पाठा, दशरथ कोड़ले, प्रवीण चौधरी तथा एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं निलेश रघुवंशी, महेंद्र पवार, मिताली चौधरी, विजया सहारे, रोशनी तायवाड़े, भारती सोनी, प्रियंका पवार, तुलसी मालवी और कृष्णा सिंह ने सक्रिय सहभागिता दी।