कोतवाल ने नगर में भ्रमण के दौरान चौराहों पर कैमरों को किया चेक व लोगों से शांति को मांगा सहयोग

तीसरी आंख को मजबूत करने के लिए प्रभारी निरीक्षण ने दिया जोर
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने सोमवार को नगर के मोहल्ले में भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान जन सहयोग द्वारा सामूहिक जगह पर कैमरों का निरीक्षण किया व उनकी गुणवत्ता को जांच व परखा इसके साथ-साथ नगर के गणमान्य एवं आम लोगों से भी प्रभारी निरीक्षक ने वार्तालाप की, वार्तालाप के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आजकल देश के हालात एवं माहौल को देखते हुए किसी भी तरह की कोई भी सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी ना करें व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि अपने नगर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें lअगर नगर में कहीं पर भी किसी तरह की अवैध गतिविधि पाई जाए तो पुलिस को सूचित करें और होने वाली बड़ी घटनाओं से अपने नगर व मोहल्ले को सुरक्षित रखें यहां के लोग गंगा जमनी तहजीब के नाम से पहचाने जाते हैं lइस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार सिंह व पुलिस बल मौजूद रहाl