कोतवाली क्षेत्र के बलियरी में रिलायंस पम्प हाउस से लेकर म्यार नदी के छोटी पुल तक फैले हैं रेत चोर

रात के 12 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक होता है अवैध रेत का कारोबार
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
नदी के सूखने ही रेत कारोबारियो द्वारा फिर से एक बार अपने ट्रैक्टर का रूख नदी की ओर कर लिया है ताकि अवैध रेत निकाल कर बेचा जा सके और अच्छी खासी कमाई की जा सके। बैढ़न कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलियरी से लेकर सासन पुल तक अवैध रेत का कारोबार जारी। खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण रेत चोर उठा रहे हैं भरपूर फायदा। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बलियरी के मयार नदी की धारा को रोक कर रास्ता बनाकर रेेत चोरों द्वारा रेण नदी से निकाल रहे हैं अवैध रेत। वही रेत चोरों द्वारा अपने काम को इतनी खामोशी से अंजाम दिया जा रहा है कि ना पुलिस को भनक लग पा रही है और ना ही खनिज विभाग को।
ट्रैक्टर की लाइट बंद करके दे रहे हैं अपने काम को अंजाम
सूत्र बताते हैं कि बलियरी से लेकर के शासन पुल तक रेत चोरों द्वारा रात के 12 बजे से अवैध रेत उत्खनन परिवहन करना शुरू कर देते हैं और सुबह के 5 बजे तक अपने काम को अंजाम देते हैं। वही रेत चोरों द्वारा अपने मुखबिर को जगह-जगह पर तैनात कर रखे हैं ताकि पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग या फिर रेत ठेकेदार की गाड़ी इधर आए तो लोकेशन की जानकारी उन रेत चोरों को समय-समय पर मिलती रहे और रेत चोरी करने में कोई दिक्कत ना आए।
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि रेत चोरों द्वारा ट्रैक्टर की लाइट बंद कर के रेत चोरी किया जा रहा है ताकि किसी को इस बारे में भनक तक न लग सके यदि रात में ट्रैक्टर की आवाज आती भी है तो समझने में बड़ी दिक्कत होती है कि ट्रैक्टर की आवाज किधर से आ रही है इसका फायदा रेट चोरों द्वारा बखूबी उठा रहे हैं।
कार्रवाई न होने से पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग शक के घेरे में
एक बार खनिज विभाग को किनारे कर दिया जाए तो पुलिस प्रशासन का मुखबिर तंत्र कहां है जो इन चोरों की जानकारी पुलिस प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है और इन रेत चोरों द्वारा भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। यदि इन रेत चोरों पर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो इसी तरह रेत कारोबारी फलते-फूलते रहेंगे और लाखों रुपए रॉयल्टी के रूप में मिलने वाला राजस्व का चूना लगाते रहेंगे।
इनका कहना है।
इस मामले में जब खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है हम जाँच कर कार्रवाई करेंगे।