मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड कैंपस में आज मेधावी दिवस 2025 आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा दस और बारह के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने सत्र 2025 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स को मेडल और ट्रॉफी द्वारा पुरस्कृत किया। विद्यालय के सचिव अनिल कुमार, एमडी अमित कुमार ने सभी मेधावी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। छात्रों ने स्कूल के अपने अनुभवों को सबके साथ शेयर किया तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सभी टॉपर्स के माता-पिता को भी विद्यालय की ओर से सम्मानित करके अभिवादन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विभूति आत्रेय और प्रतिमा सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सविता शर्मा,नीता राघव,अंशु शर्मा एवं सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।