भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस को राहत

बरेली में टेम्प्रेचर कंट्रोल हेलमेट वितरित किए
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बरेली पुलिस ने अनूठी पहल की है। सोमवार को चौकी चौराहा पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने ट्रैफिक पुलिस के 50 कर्मियों को टेम्प्रेचर कंट्रोल हेलमेट वितरित किए।
इस हाईटेक हेलमेट की खासियत यह है कि इसमें लगी डिवाइस के जरिए गर्मी के मौसम में यह सिर को ठंडा और सर्दी में गर्म रखने में सक्षम है। साथ ही इसमें लगी विंडशील्ड धूल-मिट्टी से चेहरे की सुरक्षा करती है। हेलमेट में लगी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह लंबे समय तक उपयोग में लाई जा सकती है।
इस अवसर पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 5 ‘इन्सेप्टर बाइक’ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष बाइक तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों की निगरानी करने में सक्षम है। इसके अलावा बाइक पर लगे आधुनिक इन्सेप्टर डिवाइस से बिना हेलमेट के चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों का ऑन-द-स्पॉट चालान भी किया जा सकेगा। पुलिस प्रशासन की इस पहल से गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी और साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा।