पाकिस्तान सरकार ने सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नत कर फील्ड मार्शल बनाया।

भारत पर हमला करने का मिला इनाम।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। आतंकी संगठनों द्वारा समर्थित पाकिस्तान सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में भूमिका के लिए उन्हें मंगलवार को पदोन्नत कर फील्ड मार्शल बनाने का फैसला किया। इसी के साथ वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन जाएंगे।
भारत विरोधी मानसिकता रखने व भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले वाले पाकिस्तान सेना के किसी अधिकारी को पदोन्नत करना कोई नई बात नहीं है, पहले भी पाकिस्तान में यह होता है। तटस्थ पहलू से देखें तो इस असीम मुनीर की कौन सी ऐसी उपलब्धि है जिससे प्रसन्न होकर पाकिस्तान की सरकार ने उनका प्रमोशन दिया है। इस हरकत से एक बार फिर दोबारा पाकिस्तान विश्व बिरादरी के सामने बेनकाब हो गया है। आतंकी संगठनों द्वारा समर्थित पाकिस्तान सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। असीम मुनीर ने देश विरोधी निर्णय लेकर पाकिस्तान वासीयों को जिस तरह से खतरे में डाला, उसके खिलाफ कोर्ट मार्शल होना चाहिए था और इस व्यक्ति को सलाखों के पीछे होना चाहिए था। यदि असीम मुनीर की उपलब्धि की बात करें तो, भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान सेना के 50 से 60 अधिकारी व जवान मारे गए। असीम मुनीर की वर्दी पाकिस्तान सेना के मारे गए कर्मियों के खून से सनी है। लेकिन पाकिस्तान में यह कोई पूछने वाला नहीं है कि मुनीर को पदोन्नति क्यों किया गया।