बूंदी

स्वस्थ भारत के निर्माण में आशा बहनों की भूमिका अमूल्य: बिरला

स्पीकर बिरला ने बूंदी जिले की आशा सहयोगिनियों से किया संवाद

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बूंदी जिले की आशा सहयोगिनियों के साथ ‘स्वस्थ भारत की आशा’ विषय पर संवाद करते हुए कहा कि दूर-दराज़ के गाँवों में जहां कोई नहीं पहुँचता, वहाँ आशा बहनें स्वास्थ्य सेवा की पहली किरण बनकर सामने आती हैं। मातृत्व, सेवा और संवेदना से ओतप्रोत ये कार्यकर्ता न केवल गर्भवती महिलाओं और नवजातों की देखभाल करती हैं, बल्कि उन्हें पोषण, दवाइयाँ और जरूरी उपचार भी समय पर उपलब्ध कराती हैं।

पुरानी कृषि मंडी प्रांगण में गेल इंडिया लिमिटेड व प्रॉमिसिंग इंडियन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बिरला ने कहा कि माताएं ही वह संकल्प शक्ति देती हैं जिससे देश की सेना दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखती है। कोरोना काल में जब पूरा देश घरों में था, तब आशा बहनों ने जान जोखिम में डालकर लोगों तक दवाएं पहुँचाईं और उन्हें सुरक्षित रखा। ‘सुपोषित माँ अभियान’ के सफल क्रियान्वयन में आशा बहनों का योगदान महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने आग्रह किया कि ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें जिन्हें पोषण, दवाओं या रक्त की ज़रूरत हो, ऐसे हर परिवार की मदद सुनिश्चित की जाएगी।

बिरला ने कहा कि बूंदी, जो हाड़ी रानी की धरती है, वहां की आशा बहनें आज स्वस्थ भारत की नींव मज़बूत कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का अद्भुत दृश्य भी देखने को मिला, जब सभी आशा बहनों ने तिरंगा लहराकर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। कार्यक्रम के समापन पर लोकसभा अध्यक्ष ने आशा सहयोगिनियों को यूटिलिटी किट भेंट की। इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता ने कहा कि आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा की सबसे मजबूत कड़ी हैं और यह किट उनके कार्य को और अधिक सशक्त बनाएगी। इस दौरान बून्दी नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल, गेल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार झा, सामाजिक कार्यकर्ता नूपूर मालव, बून्दी सीएमएचओ ओपी सामर, प्रॉमिसिंग इंडिया की फाउंडर प्रेरणा सिंह आदि मौजूद रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button