बूंदी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भाजपा नेता पवन धाकड़ के नेतृत्व मे किया स्वागत
एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बूंदी प्रवास के दौरान नमाना रोड़ स्थित शेखावाटी ढाबे पर भाजपा नेता पवन धाकड़ के नेतृत्व में ओम बिरला का स्वागत किया गया इस दौरान क्षेत्रवासियो ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया महावीर नागर ने नेशनल हाइवे 52 से अंतडा तक सड़क निर्माण और मांगली बालाजी पर सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया पंचायत समिती सदस्य इंद्रा मीणा ने गुमानपुरा पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाया इस दौरान ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय नागर, बूथ अध्यक्ष लोकेश नागर , लीलाधर नागर,बृजमोहन शर्मा, सुरेश मीना, प्रेम नागर, सियाराम नागर, देवराज नागर, किशन नागर, अशोक नागर, अजय नागर, भगवान नागर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे