सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी शुरू

15 मई से 5 जुलाई तक चलेगी नुमाइश
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। जनपद बरेली एक बार फिर रंग-बिरंगी रौनक से गुलजार होने जा रहा है। यहां की प्रसिद्ध सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी का आयोजन इस बार 15 मई से 5 जुलाई तक किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस बार प्रदर्शनी में खास बात यह है कि इसे नए और अनोखे अंदाज में सजाया गया है, जिसमें आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
एफिल टावर से लेकर बरेली के झुमके तक – थीम आधारित सजावट
नुमाइश कमेटी के आयोजक अजय मोहन शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी को खास थीम बटरफ्लाइ पर सजाया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर पेरिस के विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा बरेली की सांस्कृतिक पहचान ‘झुमका’ को भी खास रूप से प्रस्तुत किया गया है। इन थीम आधारित सजावटों के माध्यम से न केवल मनोरंजन, बल्कि लोगों को सांस्कृतिक और वैश्विक दृष्टिकोण से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
प्रेस वार्ता में जगमोहन सिंह, अक्षय सिंह, अजय मोहन शर्मा, धर्मेन्द्र मैसी आदि मौजूद रहे।