अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़
पूर्ति विभाग की छापेमारी में दो आरोपी चिन्हित, सिलेंडर व उपकरण जब्त
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव जाफरपुर में अवैध गैस रिफलिंग का गोरखधंधा कर रहे कारोबारियों पर प्रशासन ने करारी चोट की है। एसडीएम तृप्ति गुप्ता के निर्देशन में पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से संचालित गैस रिफलिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान भारत गैस के छह 14.2 किलो के सिलेंडर, एक 5 किलो का सिलेंडर और रिफलिंग मशीन सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए। मौके से यासीन और इस्लाम पुत्रगण रफीक अहमद को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिन्होंने रिफलिंग की गतिविधि स्वीकार की।
पूर्ति निरीक्षक रवि कुमार सक्सेना की तहरीर पर शीशगढ़ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गैस सिलेंडर व उपकरण एचपी गैस एजेंसी, शीशगढ़ के मैनेजर को सुपुर्द किए गए हैं। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।