वैध खनन को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

वैध खनन को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगे : किशोर कुमार
खैरथल-तिजारा। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में अवैध खनन के संबंध में एसआईटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल रतनलाल भार्गव, खनन अभियंता मनोज शर्मा परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान पुलिस वन एवं खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। जिस पर खनन अभियंता ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा अवैध खनन,निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध इस वर्ष अब तक 20 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 24 ट्रैक्टर, मशीन व डंपर जब्त एवं कार्यवाही में 14 एफआईआर एवं 30 लाख की पेनल्टी लगाई।
जिला कलेक्टर ने समय-समय पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद किया जा सके तथा सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाही की जाए। इस दौरान उन्होंने संभावित अवैध खनन स्थान पर आरएसी एवं संबंधित विभागों के संयुक्त तत्वाधान में मार्च पास्ट कराने के निर्देश भी दिए।