अलवर में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव को दी गई श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के अमिट स्तंभ को किया नमन


नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर । देश के ख्यातनाम पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जुड़े और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, अलवर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन IFWJ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर किया गया, जिसमें पत्रकारिता जगत के कई गणमान्य जनों एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट के मौन के साथ की गई। इसके पश्चात उपस्थितजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर IFWJ की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त जैमन ने डॉ. विक्रम राव के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।
डॉ. के. विक्रम राव: पत्रकारिता का एक प्रेरणास्त्रोत
डॉ. राव का जन्म एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार में हुआ था। वे देश के अग्रणी पत्रकारों में गिने जाते थे और दशकों तक पत्रकार हितों की आवाज बुलंद करते रहे। वे टाइम्स ऑफ इंडिया समूह से जुड़े रहे और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ तथा ‘द हिंदू’ जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में अपनी लेखनी का योगदान दिया। पत्रकारों के अधिकारों के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया और IFWJ के माध्यम से देशभर में पत्रकार एकता और अधिकारों की लड़ाई को नया आयाम दिया।
डॉ. राव ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिक मूल्यों और स्वतंत्रता की रक्षा की। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व किया। उनके कार्यकाल में IFWJ ने कई ऐतिहासिक आंदोलन और संवाद आयोजित किए, जिससे पत्रकारिता को नई दिशा मिली।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल प्रमुख लोग
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त जैमन के साथ अलवर न्यूज के संपादक पीयूष उपाध्याय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मनोज मेहरा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी छगनलाल यादव, वरिष्ठ सहायक सागर कुमार सहित कई अन्य कार्मिक एवं पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने डॉ. राव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कमी पत्रकारिता जगत में सदैव खलेगी।
सभा का समापन इस भावपूर्ण संकल्प के साथ हुआ कि डॉ. राव के आदर्शों और पत्रकारिता मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर समाज को सत्य एवं निर्भीक पत्रकारिता प्रदान की जाएगी।