क्राइमराष्ट्रीयशामली

पूछताछ के लिए सीआईए ने युवक को लिया हिरासत में , मचा हड़कंप

युवक को हिरासत में लेकर सीआईए टीम ने पूछताछ के बाद छोड़ा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

कैराना। हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम एक बार फिर कैराना पहुँची और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है। सीआईए टीम की दस्तक के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए  युवक की बहन व बुआ पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है। सीआईए टीम द्वारा जासूसी प्रकरण में युवक की भूमिका तो नही है इसकी जांच की जा रही है।

विगत 13 मई को हरियाणा राज्य के जनपद पानीपत की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(सीआईए)-1 की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था। नौमान पिछले करीब चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। नौमान के विरुद्ध पानीपत के सेक्टर-29 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र थाने में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करके उसे जेल भेज दिया गया था। बाद में सीआईए ने उसे एक सप्ताह के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था, जिसकी रिमांड अवधि 20 मई को पूरी होने जा रही है। सीआईए की टीम रिमांड पर लिए गए नौमान इलाही से जासूसी प्रकरण में गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसी प्रकरण में सीआईए-1 की टीम मंगलवार प्रातः एसआई देवराज सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा स्थित एक मकान पर दबिश दी। सीआईए टीम यहां से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। टीम द्वारा युवक को हिरासत में लिए जाने से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पानीपत सीआईए की टीम पूछताछ के लिए कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा से एक युवक को अपने साथ लेकर गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के सियालकोट में रहती है युवक की बहन व बुआ

सीआईए टीम द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक की बहन व बुआ पाकिस्तान के सियालकोट शहर में रहती है। विगत जनवरी माह में सियालकोट में युवक की बहन के यहां एक फंक्शन हुआ था, जिसमें सीआईए द्वारा उठाया गया उक्त युवक भी शामिल हुआ था। रिश्तेदारी होने के चलते युवक व उसके परिजनों की पाकिस्तान में अपनी बहन व बुआ से बातचीत होती रहती है। बताया जा रहा है कि सीआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही से पूछताछ के बाद ही युवक को पूछताछ के लिए उठाया गया है। नौमान ने पूछताछ के दौरान युवक के जासूसी प्रकरण में शामिल होने की बात कही है। इसी मामले में इसी मामले में सीआईए टीम ने कैराना पहुँचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया गया है। 

वैध पासपोर्ट पर होता रहा अवैध कारोबार

पाकिस्तान से वर्ष 1993 व 1996 व उसके बाद भी सवारी गठरी का कारोबार बड़े पैमाने पर होता रहा। वैध पासपोर्ट के आधार पर तस्करों को सवारी बनाकर पाक भेजा जाता रहा है,जो पाक में बैठे इकबाल उर्फ काना व दिलशाद मिर्ज़ा के संपर्क में आकर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिलते रहे। कैराना बैठकर  तस्करों द्वारा पाक से अवैध हथियारों की तस्करी, विदेशी मुद्रा व गोल्ड की तस्करी का  अवैध धंधा फल फूलता रहा। इन दौरान खुफिया विभाग के साथ साथ पुलिस सक्रिय हुई। तब एक के बाद एक पोल खुलती चली गई। 

18 लोग हुए थे सूचीबद्ध

पाक से अवैध हथियारों ,विदेशी मुद्रा व गोल्ड की तस्करी करने तथा दुश्मन मुल्क की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहने वाले लगभग 18 लोगों को सूचीबद्ध किया गया था,जो सवारी गठरी कारोबार के माध्यम से पाक की यात्रा करते थे और आतंकवादी संगठनों के संपर्क में आये थे। 

अमीर बने लोग खुफिया विभाग की राडार पर

वर्ष 1993 व 96 में पाक से तस्करी करने के मामले में सुर्खियीं में आये  लगभग 18 लोगों को पुलिस ने सूचीबद्ध किया था,उस समय उनके पास कोई ज़्यादा संपत्ति भी नही थी और उनकी गिनती संभ्रांत लोगों की श्रेणी में होती थी। आज इनके पास एक बड़ी संपत्ति बताई गई है। क्या ऐसे लोग भी खुफिया विभाग की राडार पर हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button