राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया समर कैंप का शुभारंभ

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में शासन के अनुसार नियत समर कैंप की शुरुआत की गई। समर कैंप 21 मई से 10 जून तक प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न- विभिन्न प्रकार की गतिविधियां दी गई है। शासन की तरफ से समर कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है, जिससे छात्र-छात्राएं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सकें। उक्त दिए गए समर कैंप के प्रथम दिवस का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत धर्मेंद्र कुमार सक्सेना के द्वारा किया गया। आज की गतिविधियों के अनुसार समर कैंप में योग , खेल और मैं हूं लेखक इन गतिविधियों पर छात्र -छात्राओं का प्रति भाग कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रीति शर्मा द्वारा समर कैंप के लाभ, छात्राओं को बताए गए तथा आए हुए अभिभावकों को भी समर कैंप के बारे में तथा उसके लाभ के बारे में बताया गया। समर कैंप की गतिविधियों को कराने में हुकम सिंह, कृष्णा कुमारी वंदना शर्मा ,सुरक्षा आर्य, मंजू रानी ,विशाल, रोहित ,बाबूराम आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।