लू के चलते प्री-नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। जिले के तापमान 40 डिग्री से अधिक होने और लू के थपेड़ों के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को लू लगने की प्रबल सम्भावना के चलते मेरठ के जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 ंिसंह ने जनपद के समस्त बोर्ड के स्कूलों को आगामी 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र में बच्चों को लू लगने और लू के कारण बच्चों में डिहाइड्रेशन तथा बीमार होने के खतरा होने का अंदेशा जताया गया था। जारी पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जनहित में जनपद में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई/आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, अन्य बोर्ड एवं बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त समस्त विधालय में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 12 तक आगामी 31 मई तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि जिन विधालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक यदि परीक्षाएं संचालित हो तो उन्हें यथा शीघ्र करा लिया जाये। जिन विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है उन विधालयों में समर कैम्प का आयोजन यथावत होता रहेगा।