कनिका अनाभ ने आईएफएस परीक्षा- 2024 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1

एनपीटी,
रांची, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, और इस बार सफलता की कहानी झारखण्ड की राजधानी रांची से लिखी गई है। राजधानी रांची की बेटी और जेवीएम श्यामली रांची की पूर्व छात्रा कनिका अनभ (Kanika Anabh) ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान (All India Rank 1) हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। यूपीएससी ने आईएफएस 2024 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अंतिम रूप से चयनित हुए सभी सफल उम्मीदवारों की पूरी सूची देख सकते हैं। इस सूची में रांची की कनिका अनभ पहले स्थान पर हैं, जबकि अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल ने दूसरा और अनुभव सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष, सामान्य श्रेणी से 40, ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी श्रेणी से 50, एससी वर्ग से 23 और एसटी वर्ग से 11 उम्मीदवार सहित कुल 143 उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक किया गया था। इसके बाद, इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट 21 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक आयोजित किए गए थे। परिणाम का प्रकाशन 19 मई 2025 को किया गया, जिससे सफल उम्मीदवारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।