21 से 23 मई तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित,शहर के ये मोहल्ले होंगे प्रभावित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। लाइन पर हो रहे कार्य के चलते शिवपुरी विद्युत केंद्र से जुडे़ ईदगाह, असालतपुरा, अंसारी पार्क, लाजपत नगर और शिवपुरी क्षेत्र के रहने वाले लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति तीन दिन बाधित रहेगी
मुरादाबाद शहर के कई इलाकों में 21 से 23 मई तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शिवपुरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी 33 केवी हाईटेंशन लाइन पर कार्य होने के चलते ईदगाह, असालतपुरा, अंसारी पार्क, लाजपत नगर और शिवपुरी मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति तीन दिनों तक प्रभावित रहेगी।
10 हजार उपभोक्ता होंगे प्रभावित
एसडीओ शिवपुरी संजय शर्मा ने बताया कि यह कार्य वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत कैल्टन स्कूल विद्युत केंद्र में लाइन शिफ्टिंग के लिए किया जा रहा है। इसी कारण से शिवपुरी विद्युत केंद्र से सप्लाई बंद रहेगी, जिससे इन पांच मोहल्लों के लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को असुविधा होगी। बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन बंद रहेगी। संबंधित विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कार्य को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया है।